इस प्रोजेक्ट में भूटानी ग्रूप और CoCreate दोनो कंपनियां रेवेन्यू शेयरिंग करेंगी। कोक्रिएट के कोफाउंडर नितिन गुप्ता ने बताया कि कोविड के लिहाज से ऑफिस स्पेस में हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। हम बेहतर सेवाएं और हाईटेक पैटर्न पर काम कर रहे हैं। इसी साल अप्रेल में कोक्रिएट और इनवेस्टर्स क्लिनिक के इस खास जॉइंट वेंचर में करीब 5000 ऑफिस स्पेस (डेस्क) एनसीआर एरिया में विकसित करने की प्लानिंग की गई थी। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में कोवर्किंग सेंटर्स लगातार विकसित हो रहे हैं और दिल्ली-एनसीआर एरिया में ऐसे सेंटर्स खासे सफल रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment