Mahima Group की प्रीमियम योजना Mahima Elanza, Jaipur में लोग परेशान हो गए हैं। बिल्डर की सिस्टर कंसर्न कंपनी फिनटेक यहां मेंटेनेन्स का काम देखती है, लेकिन स्थानीय निवासियों में मेंटीनेंस सेवाओं को लेकर फैला भारी असंतोष अब विरोध में तब्दील हो गया है।
Mahima Elanza के निवासियों ने परेशान होने के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला, तो JDAapproved.com की सम्पादकीय टीम से संपर्क किया। लोगों ने अपनी पीड़ा एक प्रेस रिलीज के जरिये जारी की और जनता की आवाज उठाने की बात कही। ऐसे में समस्या को वाजिब पाते हुए हमारी टीम जब JDA Approved पहुंची तो लोगों ने यहां अपनी आपबीती बताई।
70 लाख से डेढ़ करोड़ के फ्लैट्स में रहने वाले यहां के निवासी मेंटीनेंस सर्विसेज़ से बुरी तरह नाराज मिले। उनका कहना था कि बिल्डर भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
इस पूरे मामले की ग्राउंड रिपोर्ट...
0 comments:
Post a Comment