Flat खरीदते समय बिल्डर की चिकनी-चुपड़ी बातें धोखा भी हो सकती हैं। बिल्डर और बैंक आपस मे सांठगांठ करके ग्राहक से धोखा करते हैं और ग्राहक को पता भी नहीं चल पाता। आज का वीडियो Keshav Residency, Mansarovar, Jaipur का है। यहां के निवासियों का दावा है कि बैंक और बिल्डर ने मिलकर उनके साथ धोखा किया है।
धोखे के शिकार इन लोगों ने स्थानीय मुहाना थाने में शिकायत की। मुद्दे की गम्भीरता के चलते IPS हरिशंकर, एसीपी, जयपुर (साउथ) खुद जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित लोगों को न्याय मिलेगा और बिल्डर व बैंक के खिलाफ कार्यवाही होगी। स्थानीय विधायक प्रत्याशी रहे जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी जनता का दर्द जाना और उचित मदद का आश्वासन दिया।
आइए देखते हैं पूरा मामला और कैसे हुई धोखाधड़ी, जिसके चलते यहां के रहवासी सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं...
Flat मालिक रोड़ पर, बिल्डर और बैंक ने मिलकर की धोखाधड़ी
Reviewed by JDA Approved - Verified Properties, Direct Deals - Call - 8181812802 / 2902
on
23:19
Rating: 5
0 comments:
Post a Comment